
Prithvi Shaw and Ruturaj Gaikwad: पृथ्वी शॉ-ऋतुराज गायकवाड़ का क्या हुआ? घरेलू क्रिकेट में रन बरसा रहे इन स्टार्स के साथ फिर हुई नाइंसाफी
AajTak
भारतीय टीम को नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से करना है. इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. मगर इसमें कई चौंकाने वाले फैसले भी हुए हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को दोनों सीरीज में नहीं चुना गया....
Prithvi Shaw and Ruturaj Gaikwad: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. सबसे ज्यादा निराशा युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को हुई है, जिनका किसी भी फॉर्मेट में सेलेक्शन ही नहीं हुआ है.
उनके बाद दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भी कुछ खुशी कुछ गम जैसी बात है. उन्हें टी20 सीरीज के लिए तो चुना गया, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें मौका ही नहीं दिया गया. जबकि इन दोनों ही प्लेयर्स का घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है.
विजय हजारे में दोहरा शतक जमा चुके ऋतुराज
25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में हुए घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में धमाल मचाया है. वह 5 मैचों में 660 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे. ऐसे में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपनी दावेदारी मजबूत की थी, लेकिन उन्हें सिर्फ टी20 सीरीज के लिए ही चुना गया.
ऋतुराज ने विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में दोहरा शतक भी लगाया था. उन्होंने अहमदाबाद के खिलाफ नाबाद 220 रन बनाए थे. पूरे टूर्नामेंट में ऋतुराज ने 4 शतक जमाए. इतना जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद ऋतुराज को वनडे फॉर्मेट में मौका ही नहीं मिला. जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को टीम में जगह दी गई है.
विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ का प्रदर्शन

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











