
POCO F5 5G Review: मिड रेंज बजट में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, बैटरी भी दमदार
AajTak
POCO F5 5G Review: भारतीय बाजार में प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट बहुत ज्यादा कॉम्पिटेटिव हो चुका है. इस सेगमेंट में लगभग हर कंपनी का अपना एक प्रोडक्ट है. पोको ने इस कैेटेगरी में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस और दमदार कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं क्या आपको इस फोन को खरीदना चाहिए या नहीं.
POCO ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कंपनी की F-सीरीज का हिस्सा है. F-सीरीज ने ही पोको को एक ब्रांड के रूप में स्टैबलिश किया था. इसके बाद से ही कंपनी की F-सीरीज को हमेशा से परफॉर्मेंस से जोड़कर देखा जाता है. ब्रांड का नया फोन POCO F5 5G भी इसी सीरीज का हिस्सा है. पिछले कुछ वक्त से हम इस प्रोडक्ट को यूज कर रहे हैं.
बतौर डिजाइन इस फोन में ज्यादा कुछ नया नहीं है. हां, प्रोसेसर, परफॉर्मेंस और दूसरे मामलों में बहुत कुछ नया जरूर मिलता है. इसमें दमदार बैटरी दी गई है. इन सब पर हम बात करेंगे, लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं POCO F5 5G के स्पेसिफिकेशन्स पर.
स्क्रीन- 6.67-inch AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट प्रोसेसर- Snapdragon 7+ Gen 2 कैमरा- 64MP + 8MP + 2MP फ्रंट कैमरा- 16MP बैटरी- 5000mAh
स्मार्टफोन का डिजाइन पूरी तरह से किसी की पसंद पर निर्भर करता है. वैसे तो स्मार्टफोन के डिजाइन में ज्यादा कुछ नया नहीं है, लेकिन इसका Snowstorm White कलर वेरिएंट एक अलग टेक्स्चर टच के साथ आता है. हालांकि, हमारे पास इसका कार्बन ब्लैक वेरिएंट आया है, जो देखने में अच्छा लगता है.
मगर पहली चॉइस तो Snowstorm White वेरिएंट ही है. ब्रांड ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है. इसके बाद भी इसका वजन 181 ग्राम है. इसकी वजह से आप घंटों तक फोन को हाथ में रख सकते हैं. हालांकि, कई बार फोन हाथ से स्लिप भी होता है. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में ये स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा.
POCO F5 5G में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. स्क्रीन की ब्राइटनेस काफी अच्छी है. इसे लो-लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडीशन में यूज करना बहुत आसान आता है. फोन में बेजल बहुत कम है, जिसकी वजह से व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











