
PNG vs AFG T20 World Cup 2024 Highlights: न्यूजीलैंड के अरमानों पर फिरा पानी... पापुआ न्यू गिनी को हराकर अफगानिस्तान सुपर 8 में
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान की टीम इस जीत के साथ ही सुपर 8 में पहुंच गई है. वहीं कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर-29 में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को सात विकेट से हरा दिया. 14 जून (शुक्रवार) को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में PNG ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 96 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह बना ली है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो गई है. ग्रुप-C से साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुकी है. इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. यानी अब तक सुपर-8 में पांच टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल तीन स्पॉट बचे हैं.
अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने 36 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. जबकि मोहम्मद नबी 16 रन पर नॉटआउट रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह ने 11 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 रनों का योगदान दिया. पापुआ न्यू गिनी के लिए एली नाओ, सेमो कामिया और नॉर्मन वानुआ ने एक-एक विकेट लिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












