
PNG vs AFG T20 World Cup 2024 Highlights: न्यूजीलैंड के अरमानों पर फिरा पानी... पापुआ न्यू गिनी को हराकर अफगानिस्तान सुपर 8 में
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान की टीम इस जीत के साथ ही सुपर 8 में पहुंच गई है. वहीं कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर-29 में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को सात विकेट से हरा दिया. 14 जून (शुक्रवार) को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में PNG ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 96 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह बना ली है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो गई है. ग्रुप-C से साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुकी है. इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. यानी अब तक सुपर-8 में पांच टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल तीन स्पॉट बचे हैं.
अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने 36 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. जबकि मोहम्मद नबी 16 रन पर नॉटआउट रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह ने 11 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 रनों का योगदान दिया. पापुआ न्यू गिनी के लिए एली नाओ, सेमो कामिया और नॉर्मन वानुआ ने एक-एक विकेट लिया.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











