
Pakistani Reporter ने Rohit Sharma को ड्रॉप करने पर पूछा सवाल, Virat Kohli ने कर दी बोलती बंद!
AajTak
T20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान (India-Pakistan T20) से हार गया. पोस्ट मैच प्रेस-कॉन्फ्रेंस में हुए सवालों ने कोहली (Virat Kohli) को चौंकाने के साथ दुखी भी कर दिया. यहां तक कि कुछ सवालों पर चिढ़कर तो उन्होंने पत्रकारों को ‘बहादुर’ भी बता दिया. दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली से टीम में को रहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि 'यह बहुत बहादुरी भरा सवाल है.' इसके बाद विराट ने रिपोर्टर से ही टीम सिलेक्शन पर उनकी राय पूछी. कोहली ने यहां तक कहा कि अगर आपको विवाद खड़ा करना होता है तो पहले बता दिया करें ताकि वह उसी के हिसाब से अपना जवाब दें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.












