
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट है या सर्कस... 12 महीने में इतने कप्तान बदले, कोच-सेलेक्टर्स भी हटे
AajTak
पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है, जहां उसे तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. पहले वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 4 नवंबर को होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के अंडर खेलेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया. कर्स्टन पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच थे. कर्स्टन का कार्यकाल दो साल का था, मगर 6 महीने में ही उन्होंने पद छोड़ दिया. अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर कर्स्टन का साथ छूटना पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है.
पाकिस्तान क्रिकेट सर्कस से कम नहीं...
देखा जाए तो एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट किसी सर्कस से कम नहीं रहा है. पाकिस्तान टीम की दुर्गति का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय जमीन पर आयोजित आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही शुरू हो गया था. पाकिस्तान टीम का उस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
तब बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच जीते और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच में ही चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी पूरी तरह बदल दिया. तत्कालीन पीसीबी चीफ जका अशरफ ने ये एक्शन लिया था. उन्होंने मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया.
उधर खराब प्रदर्शन के बाद नवंबर 2023 में बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन आफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि कप्तान बदलने के बावजूद पाकिस्तान टीम को लगातार हार मिलती रही. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने टी20 सीरीज गंवाई.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











