
Pak Vs Nz: 'सरफराज लौट आया...', बाबर आजम ने अपने जोड़ीदार को ही PAK टीम से कर दिया बाहर
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार कई बदलाव होते दिख रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर आजम ने टीम में बदलाव किया है और सरफराज अहमद की टीम में वापसी हुई है. सरफराज करीब चार साल के बाद टीम में लौटे हैं.
लगातार सुर्खियों में बनी हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक और चौंकाने वाला फैसला किया है. सोमवार यानी 26 दिसंबर से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई है. कराची टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने चौंकाने वाला फैसला लिया. प्लेइंग-11 से यहां मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया गया, इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. पाकिस्तान ने इस मैच में सरफराज अहमद को जगह दी है, जो करीब 3 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. सरफराज अहमद ही इस मैच में टीम के विकेटकीपर होंगे, साथ ही मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी भी उनपर ही रहेगी. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के हाथों जब पाकिस्तान को घर में ही मात मिली तब काफी सवाल खड़े हुए. पाकिस्तानी फैन्स, कई एक्सपर्ट्स ने टीम में बड़े बदलाव की मांग की. साथ ही मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को लेकर भी सवाल खड़े हुए. इस बीच शाहिद आफरीदी को सेलेक्शन कमेटी की कमान सौंपी गई.
Our team for the first Test 🇵🇰#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/gGCZ38yuMe
जिसका असर अब दिखने लगा है, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मोहम्मद रिजवान को बाहर किया गया और सरफराज अहमद को मौका दिया गया. साथ ही मीर हमजा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है, जो चार साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैन्स ने सरफराज अहमद की वापसी की तारीफ की है. सरफराज अहमद के लिए यह वापसी खास भी है, क्योंकि यह उनका 50वां टेस्ट मैच है. सरफराज ने अभी तक 49 मैच में करीब 37 की औसत से 2657 रन बनाए हैं, उनके नाम 3 शतक और 18 अर्धशतक भी हैं. सरफराज ने विकेट के पीछे से भी कमाल किया है और उनके नाम 150 से ज्यादा शिकार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद, सलमान आगा, नौमान अली, मोहम्मद वसीम, मीर हमजा, अबरार अहमद

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












