
PAK vs AUS Test: क्या इतिहास रचेगा पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया मारेगा बाजी? कराची टेस्ट पर निगाहें
AajTak
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान टीम के सामने 506 रन का टारगेट सेट किया है...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के सामने 506 रन का टारगेट सेट किया है. इसमें से पाकिस्तान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 192 रन बना दिए. कप्तान बाबर आजम 102 और अब्दुल्ला शफीक 71 रन बनाकर नाबाद हैं.
अब टेस्ट के पांचवें दिन यानी बुधवार (16 मार्च) को जीत के लिए पाकिस्तान टीम को 314 रन और बनाने हैं. उनके हाथ में अब भी 8 विकेट हैं. यदि पाकिस्तान की टीम यह मैच जीतती है, तो वह क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
चौथी पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड
किसी एक टेस्ट की चौथी पारी में चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. इस टीम ने यह रिकॉर्ड 19 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था. वेस्टइंडीज टीम ने मई 2003 में खेले गए इस टेस्ट में 7 विकेट गंवाकर 418 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के नाम है. उन्होंने 13 साल पहले दिसंबर 2008 में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 4 विकेट गंवाकर 414 रन बनाकर मैच जीता था.
हालांकि ओवरऑल देखा जाए तो चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जो उन्होंने 83 साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में बनाया था. तब टीम ने 696 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवाकर 654 रन बनाए थे.
पाकिस्तान टीम का सबसे बड़ा स्कोर 450 रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











