
PAK vs AUS: वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
AajTak
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर कोरोना संक्रमित पाए गए है.
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने से कुछ घंटे पहले मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा. बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं .ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने कहा कि टीम के नियमित कोविड परीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट ब्रेंडन विल्सन का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण सोमवार को बाहर होना पड़ा था.
लाहौर में खेली जाएगी सीमित ओवरों की सीरीज
इससे अब ऑस्ट्रेलिया के पास पहले मैच के लिए 13 फिट खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे. ऑलराउंडर मिशेल मार्श कूल्हे की चोट के कारण तीन मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी कोहनी की चोट के कारण बाहर हैं. तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क और अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 1-0 से जीत के बाद सीमित ओवरों के मैचों के लिए विश्राम दिया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी ऐर\न फिंच के हाथो में है. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीमित ओवरों की सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. लगातार चोट और कोविड संक्रमण की वजह से ऑस्ट्रेलिया की योजनाओं को जरूर धक्का लगेगा. पहला वनडे मुकाबला 29 मार्च को लाहौर में ही खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे सीरीज में दो लेग स्पिनर मौजूद हैं. टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेलने वाले मिचेल स्वेपसन के साथ एडम जाम्पा पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा संभालेंगे. स्वेपसन ने कराची टेस्ट में अपना डेब्यू किया था.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











