
Onam 2024: आज से शुरू हुआ 10 दिनों का त्योहार ओणम, जानिए क्यों है इतना खास
AajTak
दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक ओणम की शुरुआत आज यानी 6 सितंबर से हो रही है जिसका समापन 15 सितंबर को होगा. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो दानवीर राजा बली के सम्मान में यह त्योहार मनाया जाता है.
ओणम त्योहार दक्षिण भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है. खास बात है कि यह खास त्योहार एक या दो नहीं बल्कि 10 दिनों तक चलता है. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो दानवीर राजा बली के सम्मान में यह त्योहार मनाया जाता है. लोग इस दिन विष्णु भगवान और महाबली की पूजा करते हैं. वहीं कुछ लोग खेतों में अच्छी फसल की कामना के साथ भी इस त्योहार को मनाते हैं. ओणम को मलयालम भाषा में थिरुवोणम भी कहा जाता है.
ओणम त्योहार इस साल 6 सितंबर यानी आज से शुरू हो गया है जिसका समापन यानी पर्व का आखिरी दिन 15 सितंबर 2024 को होगा. 15 सितंबर के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.
ओणम का महत्व चिंगम महीने में ओणम का त्योहार मनाया जाता है. मलयालम लोग चिंगम को साल का पहला महीना मानते हैं. वहीं अगर हिंदू कलैंडर के मुताबिक देखें तो चिंगम महीना अगस्त या सितंबर का होता है. ओणम के हर दिन का एक खास महत्व हैं. इस त्योहार में लोग अपने घरों को 10 दिनों तक फूलों से सजा कर रखते हैं और विधि विधान से भगवान विष्णु और महाबली की पूजा करते हैं. ओणम का यह त्योहार नई फसल के आने की खुशी में भी मनाया जाता है.
क्यों मनाते हैं ओणम? हालांकि, ओणम मनाने के कई मान्यताएं हैं, जिनमें से एक मान्यता के अनुसार, यह त्योहार दानवीर असुर राजा बलि के सम्मान में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु ने वामन का अवतार लेकर बलि के घमंड को तोड़ा था, लेकिन उसकी वचनबद्धत्ता को देखने के बाद भगवान विष्णु ने पाताल लोक का राजा बना दिया था. दक्षिण भारत के लोग यह मानते हैं कि ओणम के पहले दिन राजा बलि पाताल लोक से धरती पर आते हैं और अपनी प्रजा का हाल चाल लेते हैं.
कैसे होते हैं ओणम के 10 दिन
1. पहला दिन (अथम)- त्योहार के पहले ही दिन सुबह के समय स्नान करने के बाद मंदिर जाकर भगवान की पूजा की जाती है. नाशते में केला पापड़ आदि सब खाया जाता है. इसके बाद लोग ओणम पुष्पकालीन या पकलम बनाते हैं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











