
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड को एक और झटका, ये स्टार ऑलराउंडर टेस्ट सीरीज से बाहर
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके स्टार ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम एड़ी की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम दाहिनी एड़ी में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शुक्रवार से खेला जाएगा. लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट कीवी टीम ने 5 विकेट से गंवाया था.
पहले टेस्ट मैच के दौरान ग्रैंडहोम घायल हो गए थे और उन्हें 10-12 सप्ताह तक बाहर रहना पड़ सकता है. माइकल ब्रेसवेल घायल हेनरी निकोल्स के कवर के रूप में लंदन में टीम के साथ हैं और वह टीम में बने रहेंगे.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘सीरीज के शुरू में चोटिल होना कॉलिन के लिए वास्तव में निराशाजनक है. वह हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहा है और निश्चित तौर पर हमें उसकी कमी खलेगी.’
उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि हमारे पास माइकल जैसा खिलाड़ी है जो खेलने के लिए तैयार है,’
लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड की पहली पारी में 35 साल के ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह बगैर खाता खोले रन आउट हो गए थे. उनकी टीम इस मैच में 5 विकेट से हार गई थी. ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 29 मैचों में 38.70 की औसत से 1432 रन बनाए हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











