
Nothing Ear 2 Review: ऑडियो सेग्मेंट में पकड़ बनाती कंपनी, बेहतरीन हैं नए ईयरबड्स
AajTak
Nothing Ear 2: जब कोई स्टार्टअप अपने नए प्रोडक्ट्स मार्केट में लाता है तो कस्टमर्स के अंदर एक कन्फ्यूजन हमेशा रहती है. क्या मार्केट के दूसरे प्रोडक्ट्स को टक्कर दे पाएगा? खरीदने पर कहीं पैसा बर्बाद तो नहीं हो जाएगा? Nothing Ear 2 के साथ ऐसा नहीं है. मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? आइए रिव्यू में जानते हैं.
Nothing ने अपने तीसरे ऑडियो प्रोडक्ट के तौर पर Nothing Ear 2 लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने Nothing Ear Stick लॉन्च किया था. इसका रिव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं. मैंने कुछ हफ्तों तक Nothing Ear 2 यूज किया है और आपको अपना एक्स्पीरिएंस बताता हूं.
Nothing Ear 2 देखने में Nothing Ear 1 से मिलता जुलता ही है, लेकिन उससे ज्यादा कॉम्पैक्ट है. साइज उससे छोटा है और ये ज्यादा हैंडी भी है. कंपनी ने सेम डिजाइन पैटर्न फॉलो किया है यानी ये भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन का है.
Nothing Ear 2 का केस पिछले वर्जन से पतला और लाइट वेट है. ईयरबड्स का साइज थोड़ा बड़ा है. कानों में ईयरबड्स काफी कॉम्फर्टेबल लगते हैं और लंबे समय तक लगा कर गाने सुनने में भी कोई परेशानी नहीं होती है. फिट एंड फिनिश भी अच्छा है.
इन ईयरबड्स में 11.6mm के ड्राइवर्स मिलते हैं जो Ear 1 में भी देखने को मिले थे. इस बार LHDC 5.0 कोडेक का सपोर्ट दिया गया है और साथ ही SBC और AAC भी हैं. लेकिन ये तब ही काम का है जब आपके फ़ोन में इसका सपोर्ट होगा.
ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो मुझे ये ईयरबड्स पसंद आए. पिछले वर्जन के मुक़ाबले ऑडियो क्वॉलिटी में ये काफ़ी बड़ा अपग्रेड कहा जा सकता है. ऑडियो आउटपुट काफ़ी बैलेंस्ड मिलता है और बेस भी काफ़ी शानदार है.
ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन इस सेग्मेंट के लिहाज़ से मुझे काफ़ी पावरफुल लगा. नॉयज कैंसिलेशन की टेस्टिंग मैंने म्यूज़िक ऑफ करके भी यूज किया. क्योंकि मेरे घर के ऊपर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और सुबह में मैं इसे लगा कर कई दिनों तक सोया और थैंकफुली इसने कंस्ट्रक्शन और ड्रिल मशीन के नॉयज को काफ़ी हद तक कम किया. 90% तक कम किया. इसलिए मैं इसे ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन में फ़ुल मार्क्स दूँगा.

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.










