
Nitin Menon: भारत के लिए अच्छी खबर... ICC एलीट पैनल में बरकरार है ये अंपायर
AajTak
नितिन मेनन को साल 2020 में एलीट पैनल में शामिल किया गया था. वह एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद एलीट पैनल में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं.
क्रिकेट जगत से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के नितिन मेनन को आईसीसी एलीट पैनल में बरकरार रखा है. वह इस महीने के अंत में पहली बार श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच में न्यूट्रल अंपायर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आईसीसी ने मेनन का एलीट पैनल में कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया है. इंदौर के 38 साल के मेनन एलीट पैनल के 11 सदस्यों में अकेले भारतीय हैं.
अधिकारी ने कहा, 'आईसीसी ने हाल में मेनन का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. वह पिछले तीन-चार वर्षों में हमारे प्रमुख अंपायर रहे हैं. वह इस महीने के आखिर में न्यूट्रल अंपायर के रूप में पदार्पण करने जा रहे हैं.'
2020 में एलीट पैनल में मिली थी जगह
मेनन को 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत में एलीट पैनल में शामिल किया गया था. वह एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद एलीट पैनल में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बने थे. मेनन हालांकि भारत में ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर पाए थे क्योंकि आईसीसी ने स्थानीय अंपायरों को कोविड-19 के चलते यात्रा प्रतिबंधों के कारण घरेलू सीरीज के मैचों में अंपायरिंग की अनुमति दी थी.
टी20 वर्ल्ड कप में की थी अंपायरिंग

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











