
Nicholas Pooran: निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज़ के टी-20-वनडे कप्तान, आईपीएल में मचा रहे हैं धूम
AajTak
निकोलस पूरन फिलहाल आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का पार्ट हैं. निकोलस पूरन को सनराइजर्स ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत चुकाकर खरीदा था.
निकोलस पूरन वेस्टइंडीज की सीमित ओवर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. पूरन कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. पूरन पिछले साल से ही उप-कप्तान का पदभार संभाल रहे थे.
साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरन ने वेस्टइंडीज का नेतृत्व भी किया था. इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने शाई होप को एकदिवसीय टीम का उप-कप्तान चुना है.
पूरन ने कप्तान बनने पर कहा, 'मैं वेस्टइंडीज टीम का कप्तान नियुक्त होने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं खेल के उन दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अद्भुत विरासत बनाई है. यह है वास्तव में विंडीज समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि क्रिकेट वह शक्ति है जो हम सभी कैरेबियन लोगों को एक साथ लाती है. कप्तान बनना वास्तव में मेरे अब तक के करियर का सबसे बड़ा क्षण है और मैं टीम को पूरा करने के लिए आगे बढ़ाना चाहता हूं.'
जिमी एडम्स ने कही ये बात
क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, 'हम मानते हैं कि निकोलस अपने अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर हमारी सफेद गेंद वाली टीमों का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. सेलेक्शन पैनल का मानना है कि निकोलस एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हो गए हैं और उनके नेतृत्व से प्रभावित हैं. दुनिया भर में टी20 लीगों में खेलने के लिए उन्होंने जो अनुभव हासिल किया है, वह टी20 कप्तानी के लिए भी उनकी सिफारिश करने का एक मुख्य कारण था.
पूरन इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के नीदरलैंड दौरे के जरिए फुलटाइम कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. पूरन फिलहाल आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पार्ट हैं. निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत चुकाकर खरीदा था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











