
New ICC Chairman Power: ICC चेयरमैन बने जय शाह के हाथ में आई इतनी पावर, कितनी मिलेगी सैलरी, जानें सब कुछ...
AajTak
बीसीसीआई सचिव जय शाह ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के लिए चुने जाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. वहीं, जय शाह सबसे कम उम्र के भी चेयरमैन बन गए हैं. ऐसे में सवाल है कि जय शाह अब कितने पावरफुल हो गए हैं. जय शाह 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सबसे बड़े पद की जिम्मेदारी मिली है. वह दिसंबर में अगले चेयरमैन का पदभार संभालेंगे. क्रिकेट की वैश्विक शासी संस्था आईसीसी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए एकमात्र नॉमिनेटेड व्यक्ति हैं, यानी बिना किसी विरोध के जय शाह इस पद के लिए चुने गए हैं.
35 वर्षीय जय शाह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का स्थान लेंगे, जिन्होंने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए दो साल के लिए इस पद के लिए चुनाव ना लड़ने का फैसला किया. जय शाह आईसीसी में अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नॉमिनिटेड व्यक्ति थे.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ICC के लिए चुने जाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद के लिए चुने जा चुके हैं. ध्यान रहे उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार ICC के प्रेसिडेंट थे, वहीं उनसे एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन पद पर काबिज हुए थे.
एक बात और गौर करने वाली है कि ICC प्रेसिडेंट पद 2016 में खत्म कर दिया गया था. जहीर अब्बास आखिरी ICC प्रेसिडेंट थे. 2014 में पहले ICC चेयरमैन एन श्रीनिवासन बने थे. तब ICC चेयरमैन और ICC प्रेसिडेंट पद कुछ साल तक साथ में ही चला था.
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा. जय शाह आईसीसी चेयरमैन का पद 1 दिसंबर 2024 से संभालेंगे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











