
Naseem Shah PAK vs NZ: पाकिस्तान के नसीम शाह ने फिर बरपाया कहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. अब 19 साल के नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में पांच विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. नसीम शाह ने पिछले साल भारत के खिलाफ मुकाबले से टी20 डेब्यू किया था. वहीं नीदरलैंड के खिलाफ वह अपना वनडे डेब्यू करने में भी कामयाब रहे थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कमाल कर दिया. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में नसीम शाह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर पांच विकेट चटकाए. नसीम ने डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल के अलावा हेनरी शिप्ले और मिचेल सेंटनर को आउट किया. उनकी इस तूफानी गेंदबाजी के चलते कीवी टीम 50 ओवरों में नौ विकेट पर 255 रन ही बना पाई.
नसीम ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड
नसीम शाह ने पांच विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. अपना चौथा वनडे मुकाबला खेलने वाले नसीम के नाम अब इस फॉर्मेट में कुल 15 विकेट हो चुके हैं. अब नसीम शुरुआती चार वनडे मैचों में 15 विकेट लेने वाले पहले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. नसीम शाह ने रेयान हैरिस और गैरी गिल्मर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने शुरुआती चार मैचों में 14 विकेट लिए थे. दिलचस्प बात यह है कि नसीम ने अपने पिछले वनडे मुकाबले में भी पांच विकेट (नीदरलैंड के खिलाफ 5/35) चटकाए थे.
Special player 🌟#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/4kCkUC7h9L
19 साल के नसीम शाह ने चार वनडे के अलावा पाकिस्तान के लिए 15 टेस्ट और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में नसीम ने 36.14 के एवरेज से 42 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट में नसीम ने एक बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में नसीम शाह के नाम पर 14 विकेट दर्ज हैं. नसीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 93 और टी20 में 58 विकेट चटकाए हैं.
नसीम ने हैट्रिक लेकर बनाया था रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










