
Nagaland Firing: जवानों ने आत्मरक्षा में चलाईं गोलियां, सेना ने जारी किया बयान
AajTak
नगालैंड (Nagaland) के मोन जिले में इस फायरिंग (Nagaland Firing) की घटना के बाद लोग सड़कों पर पर उतर आए थे. कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. गोलीबारी की इस घटना के कारणों की उच्च स्तर से जांच की जा रही है. अब सेना ने इस मामले पर बयान जारी किया है.
नगालैंड (Nagaland) के मोन जिले में शनिवार शाम हुई गोलीबारी की घटना में एक जवान समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और जिले में काफी हिंसा हुई. अब इस मामले में आर्मी की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि जवानों ने आत्मरक्षा के चलते गोलियां चलाईं. इस घटना में सेना के भी दो जवान घायल हो गए हैं.

BMC Mumbai Nagar Nigam Chunav Parinam 2026 Live Updates: देश की सबसे अमीर नगर पालिका, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनावी नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मुंबई के भविष्य का फैसला 227 वार्डों के चुनावी अखाड़े में होना है, जहां 1.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना सुबह 10 बजे शुरू हो गई है और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि बीएमसी में कौन राज करेगा.

देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में लगी जंगल की आग ने स्थानीय सेब बागानों के साथ मकानों को भी भारी नुकसान पहुँचाया है. आग लगने से सेब के बगीचें पूरी तरह तबाह हो गए हैं जिससे प्रभावित किसानों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है ताकि वे अपनी खोई हुई फसल के नुकसान की भरपाई कर सकें.

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 69 वर्षीय मीनाक्षी आहुजा को साइबर ठगों ने नौ दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ के डर में रखा और 6.9 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगों ने उन्हें धमकाया, किसी से संपर्क न करने को कहा और तीन RTGS ट्रांजेक्शन कराए. ठगी तब उजागर हुई जब ठगों ने सम्पर्क तोड़ दिया. FIR दर्ज कर बैंक खातों की जांच शुरू की गई है.

विभिन्न एग्जिट पोल्स ने मुंबई बीएमसी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. अब यह एग्जिट पोल्स कितने सही साबित हो पाते हैं, इसका पता अब से कुछ देर बाद चलेगा जब मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी काउंटिंग सेंटर्स पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.









