
MUM vs MP Final, Syed Mushtaq Ali: रजत पाटीदार की पारी बेकार... सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को जिताया खिताब
AajTak
Mumbai vs MP Final, Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार (15 दिसंबर) को खेला गया. यह खिताबी मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच हुआ. इसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए.
Mumbai vs MP Final, Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार (15 दिसंबर) को खेला गया. यह खिताबी मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच हुआ. इसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश टीम ने 175 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में मुंबई की टीम ने 17.5 ओवर ही में 5 विकेट गंवाकर 180 रन बनाते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
फाइनल में एक विकेट लेने वाले और नाबाद 36 रन बनाने वाले सूर्यांश शेडगे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि अजिंक्य रहाणे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 469 रन बनाए.
पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी, टीम को संभाला
मैच में पहले बैटिंग करते हुए मध्य प्रदेश टीम ने 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे. टीम की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने 6 पर 2 विकेट गंवा दिए थे. फिर 86 रनों पर आधी टीम सिमट गई थी. ऐसी स्थिति में कप्तान पाटीदार ने मोर्चा संभाला और 40 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेल डाली.
पाटीदार ने अपनी पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके जमाए. उनके अलावा कोई भी प्लेयर 25 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके. जबकि मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर और रोयस्टन डायस ने 2-2 विकेट झटके.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











