
MS Dhoni, Sakshi Dhoni: धोनी-साक्षी के मिलन को 14 साल, जयपुर से शेयर की स्पेशल Photos
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हो लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हो लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी की जोड़ी फैंस में लगातार ट्रेंड में रहती है. आज इन दोनों के लिए स्पेशल दिन है, क्योंकि आज से ही 14 साल पहले दोनों पहली बार मिले थे.
साक्षी सिंह धोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि एक दूसरे को जाने हुए 14 साल, चीयर्स. महेंद्र सिंह धोनी इस तस्वीर में सूट-बूट में नज़र आ रहे हैं, जबकि साक्षी ने भी ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी की शादी 4 जुलाई, 2010 को हुई थी. लेकिन दोनों एक दूसरे को उससे भी पहले से जानते थे. एमएस धोनी ने बेहद सादगी के साथ अपने करीबियों के बीच ही शादी की थी. दोनों की अब एक बेटी है, जीवा धोनी. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











