
MS Dhoni, IPL 2024: धोनी ने पहले ही दे दिए थे IPL कप्तानी छोड़ने के संकेत, VIRAL हुआ था ये पोस्ट
AajTak
आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे. एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत कुछ दिनों पहले ही दे दिए थे. 4 मार्च 2024 को धोनी ने फेसबुक पर एक एक पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था.
MS Dhoni in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. इस सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे. ऋतुराज ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह ली है. ऋतुराज चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं. धोनी ने कुल 235 मैचों में (चैम्पियंस लीग के मैच भी शामिल) चेन्नई टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान चेन्नई को 142 मैचों में जीत और 90 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच टाई और दो मुकाबले बेनतीजा रहे.
देखा जाए तो 42 साल के धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत कुछ दिनों पहले ही दे दिए थे. 4 मार्च 2024 को धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था. धोनी ने उस पोस्ट में लिखा था, 'नए सीजन और नई ' भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!' अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया था कि उनका नया रोल क्या होने वाला है, जिससे सस्पेंस बना हुआ था. अब 17 दिन बाद ऋतुराज के कप्तान बनने के साथ ही वो सस्पेंस खत्म हो चुका है. यानी धोनी पहले ही कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके थे और अब वह आगामी आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल 2022 में भी सीएसके ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था. तब रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि जडेजा का कप्तान बनना येलो आर्मी को बिल्कुल रास नहीं आया. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई और उनका खुद का प्रदर्शन खराब रहा था. ऐसे में बीच सीजन में ही धोनी को कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने जीते 5 IPL खिताब
बता दें कि 42 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर वो आईपीएल में खेलते आ रहे हैं. धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला आईपीएल सीजन अपने नाम किया था. तब सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था.
धोनी अपने फैसले भी अचानक लेते हैं, जिससे उनके फैन्स को हमेशा सरप्राइज मिलता है. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक शाम 7.29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. ऐसा ही कुछ धोनी ने अपनी लव लाइफ में भी किया. उन्होंने साक्षी से 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. आज उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











