
MS Dhoni: महेंद्र 'सरप्राइज' धोनी... क्रिकेट में हर बार कप्तानी छोड़कर चौंकाया, IPL के बाद अब क्या करेंगे माही?
AajTak
महेंद्र सिंह धोनी हर बार चौंकाते हैं, उनके आसपास के लोगों को कई बार अंदाजा नहीं होता कि वो क्या करने वाले हैं. 2014 में जब उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तब भी किसी को यकीन नहीं हुआ था. फिर ठीक इसी अंदाज में उन्होंने 3 साल बाद टी20 और वनडे की कप्तानी छोड़ी. इसके बाद 2022 में भी एक बार आईपीएल की कप्तानी छोड़ी. क्या माही, महेंद्र 'सरप्राइज' धोनी हैं?
MS Dhoni and Ruturaj Gaikwad: महेंद्र सिंह धोनी के नाम में मौजूद 'सिंह' को कुछ देर के लिए 'सरप्राइज' मान लिया जाए तो नाम बनता है, 'महेंद्र सरप्राइज धोनी'... दरअसल-धोनी हर बार 'सरप्राइज' देते हैं. खासकर कप्तानी को लेकर... आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले (21 मार्च) उन्होंने चौंका दिया. दरअसल, धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी की बैटन सौंप दी. वैसे यह पहली बार नहीं हैं जब धोनी ने अचानक सरप्राइज दिया हो, वो भी कप्तानी छोड़ने को लेकर. 2014 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ते हुए भी धोनी ने 'सरप्राइज' दिया था. 2017 में ई-मेल के जरिए वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. वो भी एक 'सरप्राइज' ही था.
साल 2014 में आपको ले चलते हैं, धोनी के नेतृत्व में तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. 26 से लेकर 30 दिसंबर के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा था, मैच ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. मैच खत्म होते ही धोनी ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी और इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने कप्तानी छोड़ी, संन्यास लिया इस तरह उन्होंने फैन्स को 'पहला सरप्राइज' दिया.
धोनी के इस कदम से तब कई भारतीय खिलाड़ी उदास हो गए थे. ऐसा कहा जाता है कि तब धोनी के आंसू छलक उठे थे, वो पूरी रात टेस्ट मैच की जर्सी पहने रहे थे. मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और सुरेश रैना माही के साथ बैठे रहे. इस बात का खुलासा अश्विन ने खुद साल 2020 में किया. अश्विन ने तब कहा था कि धोनी ने मैच खत्म होने के बाद स्टम्प उठाया और लौटते हुए उनसे कहा था कि उनका काम हो गया. धोनी के हटने के बाद तब अंतिम टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने के बाद करीब 3 साल बाद धोनी ने 'दूसरा सरप्राइज' दिया. वो तारीख थी 4 जनवरी 2017. इस दिन धोनी ने एक बार फिर से ऐलान किया कि वो कप्तानी छोड़ेंगे. तब धोनी ने कप्तानी छोड़ते हुए कहा था कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कैप्टन जरूरी है. पर उस समय विराट कोहली को धोनी ने अपने फैसले के बारे में पहले ही बता दिया था. यानी धोनी ने टेस्ट और वनडे की कप्तानी छोड़ते ही भी सरप्राइज दिया था
वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम को हार मिली. धोनी उदास होकर मैदान से लौटे. फिर वर्ल्ड कप के एक साल बाद ही धोनी ने 'तीसरा सरप्राइज' दिया और 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके धोनी लगातार आईपीएल खेलते रहे.
फिर आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले धोनी ने सरप्राइज दिया, यह धोनी का 'चौथा सरप्राइज' रहा. तब भी चेन्नई ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया. उस समय CSK ने 'सर' रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया, पर टीम यह कदम बैकफायर कर गया. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. खुद जडेजा भी फ्लॉप रहे, तब जडेजा की जगह धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











