
MP: भोपाल में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, शिवराज बोले- अभी लंबी लड़ाई बाकी है
AajTak
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अभी लंबी लड़ाई बाकी है. हम सब घर पर रहे इसलिए संक्रमण की दर अब घटने लगी है. धैर्य और संयम से हमें इस लड़ाई को लड़ते रहना है, अगर हमारे गांव या मोहल्लों में संक्रमण है तो उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दीजिए.
एमपी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते राजधानी भोपाल में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 3 मई सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया. इससे पहले भोपाल में 26 तारीख की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने शहर में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इस बार भी लॉकडाउन को कोरोना कर्फ्यू का नाम दिया गया है. इससे पहले राजधानी भोपाल में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया था.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












