
MP: कांग्रेस MLA को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
AajTak
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक आदिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. शख्स ने अपना जुर्म कबूल करते हुए और भी कई रहस्य खोले हैं.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक आदिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. शख्स ने अपना जुर्म कबूल करते हुए और भी कई रहस्य खोले हैं. एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित द्वारा 21 मई को थाना गढ़ीमलहरा में शिकायती आवेदन दिया गया था, जिसमें जिक्र किया गया था कि एक अज्ञात महिला ने अपने मोबाइल नंबर से WhatsApp पर कई बार मैसेज किये और फिर वीडियो कॉल करते हुए आपत्तिजनक अवस्था में आकर स्क्रीन रिकॉर्ड करके उन्हें स्क्रीनशॉट भेजकर ब्लैकमेल किया. महिला ने विधायक को धमकी दी कि वह इस क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












