
Mohammed Siraj Travis Head Penalised: मोहम्मद सिराज को तगड़ा झटका, ICC ने दी सजा, ट्रेविस हेड को यूं ही छोड़ दिया!
AajTak
ICC ने मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. सिराज को यह सजा मैच में ट्रेविस हेड से भिड़ने के कारण मिली है. एडिलेड टेस्ट के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी. हेड को आउट करने के बाद सिराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेलियन लौटने का इशारा किया था. हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा.
Mohammed Siraj Travis Head Penalised: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. इस पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम 10 विकेट से जीती. मुकाबले के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तगड़ा झटका लगा है. ICC ने उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
सिराज को यह सजा मैच में ट्रेविस हेड से भिड़ने के कारण मिली है. जबकि आईसीसी ने ट्रेविस हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया और उन्हें यूं ही छोड़ दिया. हालांकि आईसीसी ने सिराज और हेड दोनों को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है.
आईसीसी ने कहा, 'सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है.'
24 महीने में सिराज और हेड की पहली गलती थी, इसलिए किसी पर भी मैच का बैन नहीं लगा. दोनों 14 दिसंबर से शुरू होने वाले ब्रिसबेन टेस्ट में खेल सकते हैं.
मैच के दौरान दोनों के बीच हुई थी नोकझोंक
बता दें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान सिराज और हेड के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी. हेड को आउट करने के बाद सिराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेलियन लौटने का इशारा किया था. हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











