
Mohammed Shami on Arshdeep Singh: 'दम है तो रियल अकाउंट से बोलो', अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में मोहम्मद शमी का करारा जवाब
AajTak
Arshdeep Singh: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जमकर ट्रोल किया गया. उनका खालिस्तान तक से कनेक्शन की फर्जी बातें होने लगीं. इस पर मोहम्मद शमी, विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स ने अर्शदीप का सपोर्ट किया. शमी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया...
Mohammed Shami support Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. इसका कारण है कि उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में एक अहम कैच छोड़ दिया था.
ट्रोलिंग के दौरान ही कुछ लोग अर्शदीप पर भद्दे कमेंट करने लगे. अपशब्द कहने लगे और गंभीर आरोप लगाने लगे. सूत्रों के मुताबिक, अर्शदीप को लेकर पाकिस्तानी साजिश का भी खुलासा हुआ है. पता चला है कि पाकिस्तान की ISPR की तरफ से अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश रची गई.
कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने किया अर्शदीप का सपोर्ट
इसके बाद विराट कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज अर्शदीप के सपोर्ट में आ गए. सरकार ने मामले को लेकर अर्शदीप के परिवार का हाल चाल जाना. मगर इसी बीच भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बयान सामने आया है. उन्होंने अर्शदीप का सपोर्ट किया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
'कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता, प्लेयर है मशीन नहीं'
शमी ने टाइम्स नाउ से कहा, 'कोई जानबूझकर (कैच नहीं छोड़ता) नहीं करता. जो देश के लिए खेलता है, उसे क्या दुख पहुंचता है, ये उसे ही पता है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि यदि किसी में दम है, तो रियल अकाउंट से आकर बोले ना. फेक अकाउंट से तो कोई भी बोल सकता है. उसने (अर्शदीप) ने जानबूझकर तो नहीं किया. प्लेयर है, मशीन नहीं. ऐसा तो है नहीं कि अर्शदीप ने कभी जीवन में कैच नहीं छोड़ा है. सबसे छूटता है.'

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











