
Mohammed Shami, IND vs NZ Semifinal: शमी की सुनामी, कोहली-रोहित का तूफान... भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बने 18 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. इस मुकाबले में 18 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर इतिहास रचा है. जबकि विराट कोहली ने भी 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त किया है. आइए जानते हैं इन 18 रिकॉर्ड्स के बारे में...
Mohammed Shami, IND vs NZ Semifinal: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. इस मुकाबले में पहले रोहित ने छक्कों की बौछार की.
इसके बाद विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़कर इतिहास रच दिया. रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद जब न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उन पर बुरी तरह टूट पड़े और 7 विकेट लेकर कीवी टीम को समेट दिया.
रिकॉर्ड्स की शुरुआत कोहली ने धांसू पारी खेलकर की
भारतीय टीम ने 398 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कीवी टीम 327 रन ही बना सकी. इस मैच में 18 धांसू ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिन्होंने तोड़ पाना किसी भी टीम या प्लेयर के लिए आसान नहीं होगा. रिकॉर्ड्स की शुरुआत कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेलकर की थी.
इस पारी के दम पर कोहली ने लीजेंड सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. कोहली का यह वनडे करियर का 50वां शतक रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. अपनी इस पारी से कोहली ने दूसरा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया.
ले लिया 2019 का बदला... न्यूजीलैंड को रौंदा, अब तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से एक कदम दूर भारतीय टीम

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











