
Mohammad Yousuf Conversion Story: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को किसने बनाया मुस्लिम? किसने पढ़वाया कलमा, दिग्गज ने किया खुलासा
AajTak
49 साल के मोहम्मद यूसुफ ने 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. यूसुफ ने 90 टेस्ट खेलकर 52.29 के औसत से 7530 रन बनाए. उन्होंने 288 वनडे में 41.71 के औसत से 9720 रन जोड़े. डेब्यू के 6 सालों बाद ही यानी 2004 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रखा था.
Mohammad Yousuf Conversion Story: पाकिस्तान क्रिकेट में धर्म के नाम पर काफी भेदभाव किया जाता है. यह आरोप हम नहीं, बल्कि दानिश कनेरिया समेत कई गैरमुस्लिम प्लेयर लगा चुके हैं. साथ ही यह भी आरोप लगे हैं कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर इस्लाम धर्म अपनाने का भी दबाव बनाया जाता है.
मगर इन सबके बीच ईसाई प्लेयर यूसुफ योहाना का नाम भी आता है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्च 1998 में डेब्यू किया. इसके 6 सालों बाद ही यानी 2004 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रखा था.
सईद अनवर ने यूसुफ को पढ़वाया कलमा
यूसुफ कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया था. इसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सईद अनवर ने उनकी काफी मदद की थी. यूसुफ ने एक बार फिर अपने इंटरव्यू में साफ कहा है कि उनके कलमा पढ़ने में सबसे अहम भूमिका अनवर ने ही निभाई.
49 साल के मोहम्मद यूसुफ ने नादिर अली के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. इसी दौरान खुलासा किया कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद 3 सालों तक सभी से यह बात छिपाई थी. उन्होंने अपने परिवार यहां तक कि पत्नी को भी नहीं बताया था. बाद में पिता और मां काफी नाराज हुए.
पत्नी ने भी तालीम लेकर इस्लाम अपनाया

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











