
Mitchell Starc, Qualifier 1 IPL 2024 SRH vs KKR : चल गया KKR का तुरुप का पत्ता, ढह गया हैदराबाद का किला, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने मचाई तबाही
AajTak
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 21 मई को खेले गए क्वालिफायर 1 मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का 'टिकट टू फिनाले' हासिल कर लिया. इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिचेल स्टार्क रहे, जो इस मैच में कोलकाता का तुरुप का इक्का साबित हुए.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ क्वालिफायर 1 मुकाबले (Qualifier 1) में दिखा दिया कि क्यों वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 21 मई को खेले गए मैच में वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. उन्होंने अपने शुरुआती स्पेल में ही 3 विकेट लेकर ऐसा गदर मचाया कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उबर ही नहीं सके. वैसे स्टार्क के इस प्रदर्शन के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने उनसे लगातार तीन ओवर करवाए.
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और उनके टीम मैनेजमेंट ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, तब यह निर्णय किसी के गले नहीं उतरा था. 24.75 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बाद स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. स्टार्क का शुरुआती आईपीएल मैचों में प्रदर्शन बिल्कुल एवरेज रहा था.
For his top-notch bowling spell, Mitchell Starc bags the Player of the Match award 🏆@KKRiders win by 8 wickets with over 6 overs to spare 🤯 Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/ymdfodE0Rd
पर स्टार्क ने जो कुछ 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया, उसके बाद उन्होंने यह बात साबित कर दी कि उन्होंने अपने प्रदर्शन प्लेऑफ मुकाबलों के लिए बचाकर रखा था. अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने SRH के खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पार्टनर ट्रेविस हेड को अपनी इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
ट्रेविस हेड पिछले दो मैचों में बाएं हाथ के गेंदबाजों की अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड हुए हैं . 3 दिन पहले उनको अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड किया. वहीं 21 मई को मिचेल स्टार्क ने उनके डंडे उखाड़ दिए. एक तरह स्टार्क ने SRH पर जो प्रेशर बनाया तो वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा को आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करवा दिया.
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदे, ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा सस्ते में OUT, कोलकाता की जीत के 5 बड़े टर्निंग प्वाइंट्स

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











