
Mickey Arthur on Pakistan Cricket: 'पाकिस्तान क्रिकेट जंगल, वो खुद के दुश्मन हैं...', टीम के कोच रहे मिकी आर्थर ने खोली पोल
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.
Mickey Arthur on Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा ही किसी ना किसी विवादों के कारण सुर्खियों में रहा है. यहां खेल से ज्यादा राजनीति हावी रहती है. खिलाड़ियों के सेलेक्शन में भी भेदभाव होता है, जिसके खुलासे समय-समय पर होते रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद भी जमकर सामने आते रहे हैं.
ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.
'वो अपने सबसे बड़े दुश्मन खुद हैं'
लेकिन ये दोनों 6-7 महीने तक ही काम कर सके और उसके बाद अपने-अपने इस्तीफे देकर चले गए. इसके बाद गिलेस्पी ने पाकिस्तान के मौजूदा हेड कोच आकिब जावेद को जोकर कहाथा. साथ ही पर्दे के पीछे से उनके और गैरी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. अब पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज मिकी आर्थर ने भी पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोल दी है.
मिकी आर्थर ने टॉकस्पोर्ट्स से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट को जंगल तक कह दिया. साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट को चलाने वाले, वहां के दिग्गज और खिलाड़ी अपने खुद के बड़े दुश्मन हैं. मिकी आर्थर ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट कभी भी अच्छे कोच को पकड़कर नहीं रख पाता है. वो अपने सबसे बड़े दुश्मन खुद हैं.'
पाकिस्तान क्रिकेट एक जंगल है

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











