
MI vs LSG: ऋषभ पंत पर BCCI ने लगाया 24 लाख का जुर्माना, टीम पर भी लगाया फाइन, जानें पूरा मामला
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत की टीम को 54 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत की टीम को 54 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है. यह जुर्माना उनकी टीम के स्लो ओवर-रेट (धीमी ओवर गति) के चलते लगाया गया है, जो इस सीजन में उनकी टीम का दूसरा ऐसा उल्लंघन है.
आईपीएल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "चूंकि यह इस सत्र में एलएसजी का ओवर-रेट से संबंधित दूसरा उल्लंघन है, इसलिए कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है." साथ ही, टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर छह लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है.
मुंबई ने हासिल की एकतरफा जीत
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 215 रन बनाए थे. रॉयल फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों ने एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जवाब में लखनऊ की टीम 161 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ मुंबई ने अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
मुंबई के बल्लेबाजों में विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने तेज तर्रार अर्धशतक जड़े, जबकि गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने शुरुआती विकेट झटककर लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












