
Mark Boucher: साउथ अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर को बड़ी राहत, बोर्ड ने नस्लवाद के आरोपों से किया बरी
AajTak
मार्क बाउचर को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने नस्लवाद के आरोपों से बरी कर दिया है. पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर पॉल एडम्स ने बाउचर पर नस्लवाद का आरोप लगाया था.
साउथ अफ्रीकी टीम के हेड कोच मार्क बाउचर को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बाउचर पर लगे नस्लवाद के आरोपों को वापस ले लिया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने बाउचर पर टीम मीटिंग के दौरान और मैचों के बाद अपमानजनक भाषा वाले गीत गाने का आरोप लगाया था.
एडम्स ने अपने हाथ वापस खींचे
सीएसए ने कहा कि पॉल एडम्स और साउथ अफ्रीका के पूर्व सहायक कोच एनोच एंकवे ने अगले सप्ताह निर्धारित सुनवाई में पेश नहीं होने का फैसला किया, जिसके बाद बाउचर के खिलाफ सारे आरोप बेबुनियाद लगते हैं. बाउचर ने भी एक बयान में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए नस्लवाद के आरोप अनुचित हैं और इससे वो काफी आहत हुए.
बाउचर ने एडम्स से मांगी माफी
सीएसए ने बयान में कहा, 'एडम्स ने हाल ही में घोषणा की कि उन्होंने अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान बाउचर के खिलाफ गवाही देने से अपना नाम वापस ले लिया है. एडम्स ने कहा कि सामाजिक न्याय और राष्ट्र-निर्माण (SJN) प्रक्रिया के दौरान व्यक्त की गई उनकी चिंताएं किसी विशेष खिलाड़ी के बारे में होने के बजाय 2000 के दशक की शुरुआत में प्रोटियाज टीम में विकसित कल्चर को लेकर थी. एसजेएन प्रक्रिया के दौरान बाउचर ने औपचारिक रूप से एडम्स से माफी मांगी.
SA को नई बुलंदियों पर ले जाना है: बाउचर

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











