
LSG vs CSK, IPL 2024 Match analysis: लखनऊ ने धोनी की चेन्नई को 'अदब से हराया', केएल राहुल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, थाला भी छूटे पीछे
AajTak
IPL 2024, LSG vs CSK, Match 34 Highlights: आईपीएल 2024 में 19 अप्रैल को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से 'अदब से हराया'. इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' LSG के कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
KL rahul vs MS Dhoni LSG vs CSK, IPL 2024 stats: इंडियन प्रीमियर लीग (2024) का मैच नंबर 34, 19 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से 6 गेंद शेष रहते हुए हराया.
इसके साथ ही लखनऊ ने अपनी टैग लाइन 'अदब से हराएंगे' को भी इस जीत से साबित किया, पूरे मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए. इस मैच में केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की कप्तानी पारी खेली, वहीं विकेट के पीछे 2 विकेट भी लपके. राहुल ने एक रिकॉर्ड के मामले में तो थाला यानी महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया. यह भी पढ़ें: राहुल-डिकॉक के आगे CSK की गेंदबाजी हुई फेल... घर में लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत
वहीं कप्तान केएल राहुल ने इस दौरान कई व्यक्तिगत और दूसरे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस आईपीएल सीजन में लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की यह सात मैचों में तीसरी हार रही.
इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 176 रन बनाए. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 36 और मोईन अली ने 30 रन बनाए. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी 9 गेंदों पर नाबाद ताबड़तोड़ 28 रन बनाए. धोनी ने अपनी इनिंग्स में तीन चौके और दो छक्के लगाए. लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए. वहीं मोहसिन खान, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें इसके बाद रनचेज के दौरान तो लखनऊ ने चेन्नई के गेंदबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया. चेन्नई के गेंदबाज विकेट लेने के लिए हांफते हुए नजर आए. राहुल और क्विंटन डिकॉक डिकॉक के बीच 15 ओवरों में 134 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिनप ने पूरी तरह से मैच लखनऊ के पाले में कर दिया. राहुल ने आउट होने से पहले 82 रन बनाए, इसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डिकॉक ने आउट होने से पहले 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. डिकॉक की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं निकोलस पूरन 23 और मार्कस स्टोइनिस आठ रन बनाकर नॉट आउट लौटे.
बहरहाल इस मैच के दौरान लखनऊ की टीम और केएल राहुल ने कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम किए, आइए उन पर नजर डाल लेते हैं. आईपीएल में लखनऊ का सफल रन-चेज(जब टारगेट मिला हो) 177 - LSG बनाम CSK, 2024 168 - DC बनाम LSG, 2024 160 - PBKS बनाम LSG, 2023 122 - LSG बनाम SRH, 2023IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें केएल राहुल CSK के खिलाफ रनचेज के दौरान पारी: 7 रन: 371 एवरेज: 61.83 स्ट्राइक रेट: 161.3 50 : 4 हाइएस्ट स्कोर: 98*IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर (आईपीएल) 25- केएल राहुल 24 - एमएस धोनी 23 - क्विंटन डी कॉक 21- दिनेश कार्तिक 18- रॉबिन उथप्पा
नोट: इस रिकॉर्ड के मामले में केएल राहुल धोनी से आगे निकल गए.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











