
Live: थोड़ी देर में राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन, फेस्टिव सीजन में दे सकते हैं कोरोना सुरक्षा का मंत्र
AajTak
PM Narendra modi nation address: कोरोना काल में पीएम मोदी का ये 10वां संबोधन है. इससे पहले कल ही भारत ने 100 करोड़ डोज कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया है. ऐसे अब सबकी निगाहें पीएम मोदी के संबोधन पर है. बता दें कि आने वाले समय में दिवाली और छठ जैसे त्योहार आने वाले हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में आगामी त्योहारों पर लोगों को कोरोना को लेकर आगाह कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी का ये 10वां संबोधन है. इससे पहले कल ही भारत ने 100 करोड़ डोज कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया है. ऐसे अब सबकी निगाहें पीएम मोदी के संबोधन पर है. बता दें कि आने वाले समय में दिवाली और छठ जैसे त्योहार आने वाले हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में आगामी त्योहारों पर लोगों को कोरोना को लेकर आगाह कर सकते हैं. पीएम मोदी संबोधन से जुड़ी खबरें हम आपको सबसे पहले पहुंचाएंगे. बने रहिए हमारे साथ.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












