
LG ने लॉन्च की नई AC रेंज, मोबाइल से भी कर सकेंगे कंट्रोल, इतने रुपये से शुरू है कीमत
AajTak
LG 2024 AC Price: गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ रही है और ऐसे में बहुत से लोग नया AC खरीदने की प्लानिंग में जुट गए हैं. अगर आप भी नया AC खरीदना चाहते हैं, तो LG ने अपना लेटेस्ट लाइन-अप इंट्रोड्यूस कर दिया है. कंपनी ने 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की क्षमता वाले कई AC लॉन्च किए हैं. इसमें विंडो और स्प्लिट AC दोनों ही आते हैं. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.
नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो LG ने अपने लेटेस्ट लाइनअप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने LG AC के 2024 के लाइनअप को पेश किया है. कंपनी ने कई नए AC मॉडल को इंट्रोड्यूस किया है, जो एनर्जी मैनेजर फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर की मदद से कूलिंग कॉम्प्रोमाइज किए बिना ही कम एनर्जी खर्च होगी.
ब्रांड के लेटेस्ट AC को कंपनी के LG ThinQ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. लेटेस्ट AC की रेंज 1 टन, 1.5 टन और 2 टन में उपलब्ध है. आइए जानते हैं ब्रांड के नए AC की कीमत और दूसरी खास बातें.
कंपनी ने अपनी नई रेंज को 35 हजार रुपये से 60 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इन एयर कंडीशनर को आप Amazon, Flipkart, LG शोरूम और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. वैसे तो इन पर आधिकारिक रूप से किसी डिस्काउंट ऑफर का ऐलान नहीं किया गया है. संभव है कि आपको स्टोर पर कुछ ऑफर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च किया हैवी-ड्यूटी AC, 10 सेकेंड में मिलेगी कूलिंग, 8 हजार रुपये का है कैशबैक
LG 2024 AC लाइन-अप की सबसे खास बात इनका एनर्जी मैनेजर फीचर है. इस फीचर का इस्तेमाल करके कम बिजली खर्च में बेहतर कूलिंग हासिल कर सकते हैं. ये फीचर कंज्यूमर्स को पावर सेविंग और कूलिंग का एक बैलेंस देगा. इस फीचर को कंपनी के आधिकारिक ऐप LG ThinQ से इस्तेमाल किया सकता है.
इसके लिए आपके AC का Wi-Fi से कनेक्ट रहना जरूरी है. कंपनी ने नए AC की रेंज को स्प्लिट और विंडो दोनों ही कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इनकी एनर्जी सेविंग रेटिंग 3 स्टार से 5 स्टार के बीच है. कंपनी ने 4-in-1 और 6-in-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो एन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आती है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











