
Kuldeep Yadav Ind Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ जिस प्लेयर ने जिताया मैच, अगली सीरीज में हो सकता है बाहर!
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से जीत मिली. इस जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में विकेट झटके. मोहम्मद कैफ ने अब उनके भविष्य को लेकर एक बड़ी बात कही है.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को उसी के घर में पहले टेस्ट मैच में करारी मात दी है. रविवार को चटगांव में खेला गया टेस्ट मैच खत्म हुआ और टीम इंडिया ने इसमें 188 रनों से जीत दर्ज की. मैच में कुलदीप यादव ने दमदार खेल दिखाया और 8 विकेट झटके, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि इस मैच जिताऊ परफॉर्मेंस के बाद भी कुलदीप यादव की जगह टेस्ट टीम में पक्की नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से वह बाहर हो सकते हैं. चटगांव टेस्ट में कुलदीप यादव ने पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट लिए, साथ ही दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 40 रनों की पारी भी खेली थी, इसी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद मोहम्मद कैफ ने कहा कि अगर हम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात करें तो कुलदीप यादव भारत के लिए तीसरी च्वाइस बनेंगे. क्योंकि तब रवींद्र जडेजा वापसी कर लेंगे और अश्विन-जडेजा की जोड़ी पर ही निर्भर रखा जाएगा. इतना ही नहीं मोहम्मद कैफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से बाहर भी बैठना पड़ सकता है. 'हौसला बढ़ाएगा यह अवॉर्ड' कुलदीप यादव ने करीब 2 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. मोहम्मद कैफ ने उनके मुश्किल समय की बात भी की, कैफ ने कहा कि कुलदीप यादव जब टीम से बाहर हुए तब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. उस दौरान वह काफी इमोशनल थे, टेस्ट टीम से बाहर होना और फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं होना उनपर काफी भारी रहा. प्लेयर ऑफ द मैच का यह अवॉर्ड उनका हौसला बढ़ाएगा. आपको बता दें कि चटगांव टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 258 पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 324 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल ने शतक भी जड़ा था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










