
Kota Suicide: 'सॉरी पापा मैं थानेदार नहीं बन पाऊंगा'... पिता की मौत के 13 दिन बाद छात्र ने किया सुसाइड
AajTak
कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर अपने जान ले ली है. जानकारी के अनुसार, छात्र के पिता की मौत हार्ट अटैक के कारण 13 दिन पहले हुई थी, पिता का सपना था कि उनका बेटा थानेदार बने. पिता की मौत से तनाव में आकर छात्र ने फांसी लगा ली है.
कोटा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शिक्षा नगरी में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और पिता की मौत के कारण काफी सदमे में था.
कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित आवली रोजड़ी निवासी 19 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया है. वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. 12-13 दिन पहले ही छात्र के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद से ही छात्र तनाव में रहता था. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है - सॉरी पापा में थानेदार नहीं बन पाऊंगा और लिखा कि उसे पिता से काफी प्रेम था. वह अपने पिता के सबसे नजदीकी था. पिता चाहते थे के वह थानेदार बनकर सबका नाम रोशन करे.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र
मृतक छात्र सुभाष गुर्जर कोटा स्थित अपने मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. सुभाष ने 12वीं क्लियर कर ली थी. 13 दिन पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई, उसके बाद से ही सदमे में था और पिता का सपना था कि सुभाष पुलिस सेवा में भर्ती हो. सुभाष ने अपने आंवाली रोजड़ी स्थित मकान में फंदे पर लटक कर जान दी है.
आरकेपुरम थाना के सबइंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि परिजनों के द्वारा हमें छात्र के सुसाइड की सूचना मिली थी. छात्र आवली रोजड़ी स्थित अपने मकान में रह रहा था. छात्र का नाम सुभाष गुर्जर है. पिता छोटूलाल मूल रूप से गंगापुर सिटी के रहने वाले थे. 2 दिन से परिजनों की इससे बात नहीं हो पा रही थी. परिजनों ने आसपास में लोगों को फोन किया और कहा कि उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. 2 दिन से बात नहीं हो पा रही है, उसके बाद थाना आरके पुरम पर हमें सूचना मिली कि एक युवक सुभाष गुर्जर का कमरा अंदर से लॉक है, मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है, हम मौके पर गए और देखा कि मकान का अंदर से गेट बंद था.
उसके बाद हमने परिजनों से बात की तो परिजनों ने कहा कि हम पहुंचने वाले हैं, उसके बाद हमने परिजनों के सामने गेट खोला देखा तो सुभाष फंदे से लटका हुआ था. परिजनों ने बताया कि उसके पिताजी का सपना था कि वह पुलिस सेवा में जाए. 12 से 13 दिन पहले पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी, उस वजह से भी डिप्रेशन में था, पढ़ाई को लेकर भी थोड़ा डिप्रेशन था. सुभाष ने 12वीं क्लास क्लियर की है और फर्स्ट ईयर में अभी पढ़ रहा था. मकान चारों ओर से पैक था, इसीलिए किसी को पता नहीं लग पाया शव कई दिन तक फंदे पर लटका रहा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










