
KL Rahul Team India: खिलाड़ी या पहेली? टीम इंडिया में KL राहुल की क्या जरूरत है... पता नहीं!
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में मांग उठ रही है कि उनकी जगह टीम इंडिया में नहीं बनती है और अब यह बदलाव का वक्त है.
'स्ट्राइक रेट काफी हद तक ओवररेटेड होता है. मेरे लिए टीम के लिए मैच जीतना ज़रूरी होता है, मैं ये देखता हूं कि किस तरह टीम को जीत दिला पाऊं. अगर किसी दिन मुझे लगता है कि 120 का स्ट्राइक रेट मेरी टीम को जिता सकता है, तब मैं वही करूंगा. मैं इसी तरह बल्लेबाजी करता हूं और एक लीडर के तौर पर मैं ऐसे ही आगे बढ़ना चाहूंगा. हम गलतियां करेंगे और मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैंने कोई गलती नहीं की है, मैं सीखूंगा और एक बल्लेबाज, लीडर के तौर पर अच्छा होता जाऊंगा.'
आईपीएल 2020 के एक मैच के बाद जब केएल राहुल से स्ट्राइक रेट पर सवाल हुआ था, तब उन्होंने यही जवाब दिया था. यह सवाल कोई पहली बार या आखिरी बार नहीं हुआ था. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही यही सवाल हो रहा है कि केएल राहुल का स्ट्राइक रेट फॉर्मेट (टी20 या वनडे) के अनुसार नहीं है. सोशल मीडिया पर नज़र घुमाएंगे तो आईपीएल के सीजन के दौरान एक चर्चा हमेशा चलती है, जिसमें कहा जाता है कि केएल राहुल सिर्फ ऑरेन्ज कैप (सबसे ज्यादा रन का अवॉर्ड) के पीछे भागते हैं, टीम को जिताने के पीछे नहीं.
पहले इस चर्चा को सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रखा गया, लेकिन अब यह क्रिकेट फैन्स की दुनिया में आमबात हो चली है. केएल राहुल एक मिस्ट्री बन चुके हैं, एक ऐसी पहेली जिसे टीम मैनेजमेंट, क्रिकेट बोर्ड और साथ-साथ क्रिकेट फैन्स भी सुलझाने में जुटे हुए हैं. कुछ साल पहले केएल राहुल टी20 में सबसे स्टाइलिश प्लेयर लगते थे, जिनके पास क्लास के साथ बड़े शॉट भी थे. क्लास अभी भी है, लेकिन उसका नज़ारा दिखना बंद हो गया है.
क्लिक करें: फ्लॉप सीनियर खिलाड़ी, अटपटे फैसले... बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की ऐसे हुई किरकिरी
आंकड़ों का रुख करेंगे तो इस साल केएल राहुल ने टेस्ट मैच में 137 रन, वनडे मैचों में 251 रन और टी20 इंटरनेशनल में 434 रन बनाए हैं. यानी तीनों फॉर्मेट में मिलाकर भी वह बड़ी मुश्किल से 800 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं. साल में उनसे कुछ मैच चोट या अनफिट होने की वजह से छूट गए हैं. लेकिन अगर वह उपलब्ध हैं तो प्लेइंग-11 में उनकी जगह पक्की ही है, वो भी तीनों फॉर्मेट में. सवाल यहीं से उठता है कि जो प्लेयर रन बनाने में असमर्थ नज़र आ रहा है, या हर बार बड़े मौकों पर चूक जा रहा है तब वह प्लेइंग-11 में कैसे है और क्यों है, साथ ही टीम का उप-कप्तान भी है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अधिकतर केएल राहुल ही कप्तानी करते नज़र आए हैं.
विराट कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ी तब यह तय था कि रोहित शर्मा को ही कमान दी जाएगी और ऐसा हुआ भी था. लेकिन एक बहस ये भी छिड़ी कि भविष्य का लीडर कौन होगा. इसमें केएल राहुल का नाम सबसे आगे आया. शांत स्वभाव, टीम के ओपनर और लंबा अनुभव उनके पक्ष में गया, लेकिन चीज़ें अब बिगड़ती और हाथ से निकलती हुई दिख रही हैं.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







