
KL Rahul Injury Asia Cup: केएल राहुल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहीं वर्ल्ड कप में ना बिगड़ जाए खेल
AajTak
भारतीय टीम को अब एशिया कप 2023 और उसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. एशिया कप का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होगा. मगर इससे पहले ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. वो शुरुआती दो मैच से बाहर रहेंगे...
KL Rahul Injury Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होना है. इसके बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. मगर इससे पहले ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. वो हाल ही में चोट से ठीक होकर लौटे और उन्हें एशिया कप के लिए सेलेक्ट भी किया गया.
मगर राहुल अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्हें हल्की चोट है. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती 2 मैचों से भी बाहर रहेंगे. यह जानकारी मिलने के साथ ही फैन्स का डर अब और बढ़ गया है कि कहीं राहुल की चोट वर्ल्ड कप में खेल ना बिगाड़ दे. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा.
महीनों से क्रिकेट से दूर हैं राहुल
भारतीय टीम एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में 2 सितंबर को पाकिस्तान और उसके बाद 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी. राहुल इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह टूर्नामेंट के 'सुपर फोर' चरण में टीम से जुड़ेंगे. राहुल की यह चोट उनकी जांघ की पिछली चोट से संबंधित नहीं है. राहुल जांघ की चोट के कारण पिछले कई महीनों से खेल से दूर हैं.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
उन्हें जांघ से चोट से उबरने के बाद बुधवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था. द्रविड़ ने एशिया कप के लिए रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'केएल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है. वह अच्छा खेल रहे हैं, वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह हालांकि कैंडी चरण की यात्रा के पहले भाग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











