
KL Rahul: 'ये मंजूर नहीं…', KL राहुल पर भड़का टीम इंडिया के ये स्टार क्रिकेटर
AajTak
टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल पर सवाल खड़े किए हैं. कार्तिक का कहना है कि टेस्ट में बतौर ओपनर उनका औसत अच्छा नहीं है, साथ ही उनके बल्ले से बड़ी पारियां भी नहीं निकल रही हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल हर किसी के निशाने पर हैं, उनकी बुरी फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी है. अब टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी केएल राहुल पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह केएल राहुल को अब सिर्फ एक-दो मैच में ही मौका देना चाहेंगे, अगर चीज़ें ठीक नहीं होती हैं तो फिर हमें कुछ सोचना होगा. क्योंकि 40 टेस्ट के बाद भी केएल राहुल का औसत 30 के आसपास ही है, एक ओपनर के लिए यह बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं है. अगर आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यह शायद काफी बुरा भी साबित होगा.
विकेटकीपर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक बोले कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में केएल राहुल बड़ी पारियां नहीं खेलते हैं, तब उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर होना चाहिए और शुभमन गिल के लिए जगह बना देनी चाहिए.
क्लिक करें: फ्लॉप सीनियर खिलाड़ी, अटपटे फैसले... बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की ऐसे हुई किरकिरी
बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं केएल राहुल
आपको बता दें कि केएल राहुल ने लगातार साल 2022 में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में निराश किया है, ऐसे में शुभमन गिल को मौका नहीं मिल रहा है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा के बाहर होने की वजह से ही शुभमन गिल टीम में जगह बना पाए थे.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












