
KKR vs PBKS, IPL 2024 Match Analysis: 42 छक्के, 523 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज... पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कूटकर टी20 इतिहास में पहली बार किया ये करिश्मा
AajTak
T20 highest chase score: इंडियन प्रीमियर लीग में जो कुछ 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच में हुआ, वो आज तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ था. इस मैच में पंजाब ने अब तक का इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा रनचेज किया. वहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
KKR vs PBKS, IPL 2024 Match Analysis: 'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जो कुछ 26 अप्रैल 2024 को हुआ, वो आज तक आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ ... यहां तक टी20 क्रिकेट की हिस्ट्री में भी नहीं हुआ था. कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच में आईपीएल के साथ, टी20 इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज हुआ. जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंंग्स को 262 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते हुए हासिल किया और 8 विकेट से पटखनी दी.
इससे पहले पिछले साल 26 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 259/4 रन बनाकर सबसे बड़ा टी20 का रनचेज किया था. वहीं आईपीएल के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स ने 16 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ 224 रन के टारगेट का पीछा करने का पिछला रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस तरह राजस्थान ने अपने 4 साल पुराने मुकाबले में हुए रनचेज की बराबरी की थी.
.@PunjabKingsIPL are roaring again 🦁 A special victory at the Eden Gardens for #PBKS who secure the highest successful run chase in the IPL and T20s ❤️ Scorecard ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/FNxVD8ZeW6
यह मुकाबला तब राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 सितंबर 2020 के बीच शारजाह में खेला गया था. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 223/2 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने रनचेज के लिए मिले 224 रनों के जवाब में 226 रन बनाए थे.
अब वापस आते हैं 26 अप्रैल 2024 को हुए मुकाबले पर, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 261/6 रन बनाए, वहीं पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया. केकेआर के सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (37 गेंदों पर 75) और सुनील नरेन (32 गेंदों पर 71) के बीच 138 रन की पार्टनरशिप हुई. जिसकी बदौलत इस टीम ने बड़ा स्कोर बनाया.
जवाब में पंजाब किंग्स ने भी शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में प्रभसिमरन सिंह के विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए. प्रभसिमरन ने रन आउट होने से पहले 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. बाद में जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो बने, जिन्होंने 48 गेंदों में 108 रन बनाए. उनको शशांक सिंह का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने केवल 28 गेंदों में 68 रन बनाए.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











