
Kisan Rail के लिए कम पड़ रही मोदी सरकार की दी सब्सिडी! Railways की ओर से फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री को चिट्ठी
AajTak
Kisan Rail Subsidy: भारतीय रेलवे 'किसान रेल' को 50 फीसदी छूट (Subsidy) के साथ चलाती है और बीते एक साल में इन ट्रेनों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज (MoFPI) से 40 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं. भारतीय रेलवे ने किसान रेल ट्रेनों में माल ढुलाई के लिए तकरीबन 95 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है.
Kisan Rail: देशभर के किसानों को 'किसान रेल' की शुरुआत होने से काफी फायदा हुआ लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railway) को पिछले एक साल में किसान रेल पर दी जाने वाली सब्सिडी (Kisan Rail Subsidy) के चलते नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल, रेलवे 'किसान रेल' को 50 फीसदी छूट के साथ चलाती है और उसे बीते एक साल में इन ट्रेनों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज (MoFPI) से 40 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं. पिछले साल 14 अक्टूबर से इस साल 10 अक्टूबर तक, भारतीय रेलवे ने किसान रेल ट्रेनों में माल ढुलाई के लिए किसानों को तकरीबन 95 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. MoFPI के ऑपरेशंस ग्रीन्स-टॉप टू टोटल स्कीम के तहत किसान रेल के जरिए फलों और सब्जियों के ट्रांसपोर्टेशन पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है. सब्सिडी का यह बोझ MoFPI का उठाना होता है, जिसका भुगतान उसने अब तक रेलवे को नहीं किया.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












