
Kinchit Shah proposing Girlfriend: मैच हारे, पर हॉन्ग कॉन्ग के किंचित शाह ने जीत लिया दिल, स्टेडियम में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
AajTak
भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. बुधवार को दुबई स्टेडियम में खेले गए मैच में हॉन्ग कॉन्ग टीम को 40 रनों के अंतर से हराया. इस हार के बाद हॉन्ग कॉन्ग के एक खिलाड़ी किंचित शाह ने स्टेडियम में ही सभी के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है....
Kinchit Shah proposing Girlfriend: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. बुधवार को दुबई स्टेडियम में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच खेला गया था. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने इस दूसरे मैच को 40 रनों के अंतर से जीत लिया. इस हार के बाद हॉन्ग कॉन्ग के एक खिलाड़ी ने एक ऐसा काम किया, जिसे देख सभी खुश हो गए.
हॉन्ग कॉन्ग के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के किंचित शाह ने मैच हारने के बाद स्टेडियम में दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. यह वाकया देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान तो हुए ही, साथ ही खुश भी हो गए.
इस तरह किंचित ने किया प्रपोज
किंचित शाह टीम की जर्सी में ही मैच के तुरंत बाद दर्शकों के बीच पहुंच गए थे. यहां लोग हैरान हुए. तभी एक लड़की के पास जाकर किंचित ने अपने घुटनों पर बैठकर और हाथ में रिंग लेकर उसे प्रपोज कर दिया. फुल व्हॉइट ड्रेस में खड़ी वह लड़की काफी खुश हुई. उसने तुरंत ही हां भी कर दिया. इसके बाद किंचित ने उसे रिंक पहनाई और अपना बना लिया.
इस तरह किंचित ने गर्लफ्रेंड के साथ वहां मौजूद लोगों का भी दिल जीत लिया. इस सीन को बिग स्क्रीन के जरिए कमेंटेटर गौतम गंभीर, संजय बांगड़ और शो होस्ट जतिन सप्रू भी देख रहे थे. इस सीन को देखकर पूरी हॉन्ग कॉन्ग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी.
Hong Kong player proposing to his GF post India 🇮🇳 vs Hong Kong 🇭🇰 match… pic.twitter.com/b0FIWJd0h4

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











