
Kia Carens Clavis: बोल्ड लुक... कमाल के फीचर्स! किआ ने लॉन्च की 7-सीटर फैमिली कार, कीमत है इतनी
AajTak
Kia Carens Clavis: किआ इंडिया का दावा है कि इस नए कारेंस क्लैविस में माजूदा एमपीवी के मुकाबले ज्यादा बेहतर और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा ये कार पेट्रोल-डीजल इंजन के कई अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध है.
Kia Carens Clavis Price & Features: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने बीते 8 मई को भारतीय बाजार में अपनी मशहूर मल्टी पर्पज व्हीकल किआ कारेंस के नए प्रीमियम वर्जन को पेश किया है. कंपनी ने इस नई कार ग्लोबल डेब्यू किया है और इसे 'Kia Carens Clavis' नाम दिया है. आज किआ ने आधिकारिक तौर पर इस एमपीवी की कीमतों को ऐलान किया है. आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और कमाल के सेफ्टी तकनीक से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 21.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
किआ कारेंस क्लैविस की बुकिंग बीते 9 मई 2025 से शुरू की जा चुकी है. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकेगा. किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगू ली ने कहा कि, "क्लैविस, नाम लैटिन फ्रेज क्लैविस ऑरिया (Clavis Aurea) से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है "गोल्डन की", यानी कि सोने की चाबी."
किआ कारेंस क्लैविस को कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कुल 7 वैरिएंट में पेश कर रही है. जिसमें एचटीई, एचटीई(ओ), एचटीके, एचटीके+, एचटीके+(ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस शामिल है. मूल रूप से कारेंस पर ही बेस्ड इस कार को ज्यादा प्रीमियम अपील देने के लिए इसके केबिन इत्यादि में ज्यादा बदलाव किया गया है.
जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो किआ कारेंस क्लैविस काफी हद तक मौजूदा कारेंस जैसी ही है. हालांकि कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर इसे फ्रेश लुक दिया है. इस कार को अपमार्केट MPV के रूप में पेश करने के लिए इसमें 'डिजिटल टाइगर फेस' का नया वर्जन दिया गया है. जो कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार मॉडल EV9 की तरह दिखता है. साथ ही पतले LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) जो LED हेडलाइट्स के लिए ट्राएंगुलर शेप बनाते हैं.
आगे और पीछे के बम्पर का डिज़ाइन अधिक शार्प नज़र आता है. फ्रंट में आइस-क्यूब स्टाइल एलईडी लाइट्स दिए गए हैं जो इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा सिल्वर बैश प्लेट कार के लुक में कुछ कंट्रास्ट जोड़ते हैं. कैरेंस से सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं पिछले हिस्से में भी पहले जैसी कनेक्टेड एलईडी लाइट बार दी गई है.
Carens Clavis को कंपनी कई अलग-अलग इंजन ऑप्शन के अलावा ऑटोमेटिक और कंपनी की मशहूर iMT ट्रांसमिशन के साथ पेश कर रही है. हालांकि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते के लिए इसमें नए-डिज़ाइन वाले डुअल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












