
khushdil shah Pakistan vs England: इस पाकिस्तानी प्लेयर के लिए लगे 'पर्ची-पर्ची' के शर्मनाक नारे, इमाम उल हक ने किया बचाव
AajTak
इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को उसके ही घर में 7 मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से करारी शिकस्त दी है. सीरीज का आखिरी मैच रविवार को लाहौर में हुआ. मैच में इंग्लैंड टीम ने 67 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. यह मुकाबला पाकिस्तानी प्लेयर खुशदिल शाह के लिए बेहद ही खराब रहा. दर्शकों ने उनके लिए पर्ची-पर्ची के नारे लगाए...
khushdil shah Pakistan vs England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करारी शिकस्त मिली है. सात मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की है. सीरीज का आखिरी मैच रविवार को लाहौर में हुआ, जो खुशदिल शाह के लिए बेहद ही खराब रहा.
इस आखिरी मैच में इंग्लैंड टीम ने 67 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही एक बार फिर पाकिस्तान टीम की बैटिंग की पोल खुल गई है. पाकिस्तान टीम में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के आउट होते ही पूरी टीम बिखर जाती है.
खुशदिल की पारी से नाराज दिखे फैन्स
मिडिल ऑर्डर में संभालने के लिए कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं है. इस आखिरी मैच में पाकिस्तान टीम को 210 रनों का टारगेट चेज करना था. इसमें बाबर (4) और रिजवान (1) जल्दी आउट हो गए. बीच में शादाब खान ने 56 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला, जबकि खुशदिल शाह ने 27 रन बनाए. मगर बड़ा टारगेट चेज करते हुए भी खुशदिल ने यह रन बनाने के लिए 25 गेंदें खेलीं.
खुशदिल के लिए लगे 'पर्ची-पर्ची' के नारे
खुशदिल का यह खेल देखकर स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैन्स बेहद नाराज नजर आए. खुशदिल जब कैच आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब कुछ दर्शकों ने 'पर्ची-पर्ची' के नारे लगाए. यह शर्मनाक नारे सुनकर खुशदिल भी बेहद निराश हुए होंगे. मगर उनका सपोर्ट पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने किया.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











