
Kashmir Files पर सियासत तेज, शिवराज बोले- दर्द से भरा मन, भूपेश बघेल ने कहा- फिल्म में सब आधा-अधूरा
AajTak
फिल्म The Kashmir Files देखने के बाद शिवराज सिंह चौहान एक डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा कि सच जब तक सामने आता है, तब तक झूठ दुनिया का चक्कर लगा लेता है. वहीं, भूपेश बघेल ने कहा कि फिल्म में सब आधा-अधूरा है.
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार देर रात 2 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को देखकर अपनी राय व्यक्त की, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात पत्नी साधना सिंह, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे एक शानदार फिल्म बताते हुए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की. सीएम शिवराज ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनका मन दर्द और तकलीफ से भर गया. वहीं, बुधवार रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंसा के अलवा कुछ भी नहीं है. सब आधा-अधूरा दिखाया गया है.
कश्मीर का सच छुपाने की कोशिश हुई: शिवराज
फिल्म देखने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें बताया गया है कि सच जब तक सामने आता है, तब तक झूठ दुनिया का चक्कर लगा लेता है. कश्मीर के सच को छुपाने, भ्रमित करने की जो कोशिश की गई है. नैरेटिव बनाकर गंदी राजनीति की तस्वीर दिखाई गई है. कश्मीरी पंडित भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार और अन्याय हुआ है, उसकी मिसाल और कहीं नहीं मिलती है.
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैं फिल्म के निर्देशक विवेक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सच को उजागर किया है. देश में जो लोग नहीं जानते थे, अब वह भी जानेंगे. यह हमारा सौभाग्य है कि मोदी प्रधानमंत्री हैं और कश्मीर से धारा 370 हट गई है. कश्मीर की परिस्थितियां अब बदलती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि से, मां शारदा की भूमि से, ज्ञान की उस पवित्र भूमि से अपने ही भाई-बहन अपने बेटा बेटी बेदखल कर दिए गए और जैसे अत्याचार हुए हैं, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखकर निकले मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव ने कहा कि वामपंथियों ने सच पर जानबूझकर पर्दा डाला हुआ था.
भाजपा ने नहीं की कश्मीरी पंडितों को रोकने की कोशिश: सीएम बघेल

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












