
Kapil Dev T20 World Cup: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगी इंडिया! क्या है कपिल देव की भविष्यवाणी?
AajTak
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा. इससे पहले 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने एक भविष्यवाणी कर दी है. उनके मुताबिक भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बेहद कम हैं...
Kapil Dev T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 मिशन का आगाज अच्छा किया है. पहले ही वॉर्म-अप मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम को दूसरा वॉर्म-अप मैच न्यूजीलैंड से खेलना है. इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव की भविष्यवाणी कुछ अलग ही बात कह रही है.
कपिल देव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंच जाए, यही बड़ी बात रहेगी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुचने की उम्मीद बेहद कम है. भारतीय टीम के टॉप-4 में पहुंचने का चांस सिर्फ 30% है. कपिल ने ये भविष्यवाणी क्यों कि है, इसका भी खुलासा किया है.
मैच जीतने के लिए ऑलराउंडर्स का होना जरूरी
वर्ल्ड कप चैम्पियन कपिल देव ने लखनऊ के एक प्रोग्राम में कहा, 'आप अपनी टीम में ऑलराउंडर्स के अलावा और क्या चाहते हैं, जो आपको ना सिर्फ वर्ल्ड कप में बल्कि दूसरे टूर्नामेंट या सीरीज में भी मैच जिताकर देते हैं. हार्दिक पंड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए काफी उपयोगी होगा.'
कपिल देव ने कहा, 'ऑलराउंडर्स किसी भी टीम के की-प्लेयर्स होते हैं. वे टीम की ताकत होते हैं. हार्दिक जैसा ऑलराउंडर रोहित शर्मा (कप्तान) को छठे गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करने की आजादी देता है. वह अच्छा बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर भी है. रवींद्र जडेजा भी टीम इंडिया का एक परफेक्ट ऑलराउंडर हैं.'
भारत पहले टॉप-4 में पहुंचे, फिर खिताब की बात करें

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












