
Joe Root, Most Runs in WTC: जो रूट इतिहास रचने के करीब... रोहित शर्मा कोसों दूर, विराट कोहली टॉप-10 में भी नहीं
AajTak
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 3 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में सभी की नजरें स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट पर रहने वाली हैं. जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी रूट से धमाकेदार बल्लेबाजी और बड़े स्कोर की उम्मीद है. यदि ऐसा होता है तो जो रूट इसी सीरीज में एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर देंगे, जिस मामले में बाकी लोग कोसों पीछे हैं.
Joe Root, Most Runs in WTC: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला बुधवार (21 अगस्त) से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पहले दिन 236 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बगैर विकेट गंवाए 22 रन बना दिए. इस टेस्ट सीरीज में सभी की नजरें स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट पर रहने वाली हैं.
जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी रूट से धमाकेदार बल्लेबाजी और बड़े स्कोर की उम्मीद है. यदि ऐसा होता है तो जो रूट इसी सीरीज में एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर देंगे, जिस मामले में बाकी लोग कोसों पीछे हैं.
402 रन बनाते ही इतिहास रचेंगे जो रूट
दरअसल, इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है. इस चैम्पियनशिप में अब तक जो रूट ने 56 टेस्ट खेले, जिसकी 100 पारियों में 49.97 के दमदार औसत से 4598 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 19 फिफ्टी लगाई हैं.
अब जो रूट को अपने 5 हजार रन पूरे करने के लिए 402 रन चाहिए. यदि वो यह रन बनाते हैं और 5 हजार का आंकड़ा छूते हैं, तो ऐतिहासिक रिकॉर्ड उनके नाम होगा. इस तरह जो रूट ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 5 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 4 हजार का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम दर्ज है.
इस लिस्ट में रोहित-कोहली कोसों पीछे

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











