
Jim Laker Birthday: 1 ही टेस्ट मैच में 19 विकेट, 68 साल पहले बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज भी गेंदबाजों की पहुंच से बाहर
AajTak
Happy Birthday Jim Laker: जिम लेकर (Jim Laker) वो अंग्रेज गेंदबाज जिसने करीब 68 साल पहले पूरी टीम ही समेटकर रख दी थी. उन्होंने 19 विकेट लेकर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कायम है. जिम लेकर का आज जन्मदिन है. जिम अगर आज जिंदा होते तो वो 102 साल के होते, उनका निधन 1986 में हुआ था.
Jim Laker Birthady 8 February: जिम लेकर क्रिकेट की दुनिया का वो गेंदबाज जिसने आज से करीब 68 साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. यह टेस्ट मैच साल 1956 में खेला गया था.
आज जिम लेकर का बर्थडे है. जिम लेकर का जन्म 9 फरवरी 1922 को सिप्ले (यॉर्कशायर) में हुआ था, जबकि उनका निधन 23 अप्रैल 1986 को लंदन के प्यूटनी में हुआ. इंग्लैंड का यह गेंदबाज जिम लेकर अगर आज जिंदा होते तो उनकी उम्र 102 साल होती.
अंग्रेज बल्लेबाज जिम लेकर ने 68 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 19 विकेट लेकर उस टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 84 रन पर सिमट गई थी.
पहली पारी में जिम लेकर का बॉलिंग स्पेल 16.4-4-37-9 रहा. लेकर ने जहां 9 विकेट लिए, वहीं एकमात्र विकेट टॉनी लॉक (Tony Lock) को मिला. इस तरह जिम लेकर उस पारी में 10 विकेट लेने से चूक गए थे.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी में 459 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी में 84 रन पर आउट होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को फॉलोआन खेलने का मौका मिला.
फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी भी 205 रनों पर सिमटी. दूसरी पारी में तो जिम लेकर अलग ही रंग में थे, उनका बॉलिंग स्पेल 51.2- 23-53-10 रहा. लेकर की ऐतिहासिक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पारी और 170 रनों से जीत हासिल की. इस तरह उस टेस्ट मैच में लेकर के नाम 20 में से 19 विकेट रहे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











