
Jasprit Bumrah: 'जसप्रीत बुमराह फरारी है, रोज चलने वाली टोयोटा कार नहीं', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने भारत को दी वॉर्निंग
AajTak
पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. यह वर्ल्ड कप दो हफ्ते बाद खेला जाना है. इसको लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को वॉर्निंग दी है. बट्ट ने कहा कि बुमराह को हर एक मैच खिलाना नहीं चाहिए...
Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब करीब दो हफ्ते का ही समय बचा है. मगर इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
बुमराह इस साल लगातार चोट से जूझते रहे हैं. पहले वह एशिया कप से बाहर हुए, फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में वापसी की. अब साउथ अफ्रीका सीरीज़ के साथ साथ वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. बुमराह की चोट को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को वॉर्निंग दी है.
बुमराह लग्जरी कार की तरह है
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बुमराह का एक्शन ऐसा है कि उनका पूरा लोड पीठ पर ही पड़ता है. वह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. इसके साथ IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी खेलते हैं. बुमराह फरारी (लग्जरी कार), एस्टन मार्टिन या लेम्बोर्गिनी की तरह है.'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने कहा, 'इस तरह की लग्जरी कारों में स्पीड होती है. इन्हें वीकेंड कार कहा जाता है. यह आपकी टोयोटा कोरोला की तरह नहीं है, जिसे हर रोज और हर कहीं चलाया जाता हो.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











