
Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर कैसे कराएं खीरे से कान्हा का जन्म और पंचामृत स्नान? जानें शुभ मुहूर्त
AajTak
Janmashtami 2025: इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त को देर रात (16-17 की दरमियानी रात) 12.04 बजे से रात 12.45 तक रहेगा. इस दौरान कान्हा की पूजा करने के लिए आपको करीब 43 मिनट का समय मिलेगा. इसी शुभ मुहूर्त में आपको कान्हा का जन्म कराने के बाद उनका पंचामृत स्नान कराना होगा.
Janmashtami 2025: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 16 अगस्त, शनिवार यानी कल मनाया जाएगा. यह भगवान कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव है. इस दिन भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और भगवान के बाल स्वरूप, लड्डू गोपाल की विशेष पूजा करते हैं. माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो कृष्ण की अष्टमी तिथि पर मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए इसी समय बाल गोपाल का जन्म कराया जाता है और फिर पंचामृत से स्नान कराया जाता है. आइए जानते हैं कि श्रीकृष्म जन्मोत्सव की खास रस्में और स्नान की विधि स्टेप-बाय-स्टेप.
खीरे से कराएं बाल गोपाल का जन्म (Shri Krishna Janmashtami 2025 Kaise karaein Kanha ke janm)
जन्माष्टमी पर खीरे के डंठल काटना भगवान के जन्म का प्रतीक माना जाता है. जिस प्रकार बच्चे को गर्भनाल काटकर जन्म दिया जाता है, उसी प्रकार खीरे का डंठल काटने को “नाल छेदन” कहा जाता है. शुभ मुहूर्त से पहले डंठल वाले ताजा खीरे को पूजन स्थल पर रख दें. फिर शुभ मुहूर्त में सिक्के से खीरे का डंठल काटें और शंख बजाकर बाल गोपाल के आगमन की खुशी मनाएं. भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाएं. इसके बाद विधिवत बांके बिहारी की पूजा करें.
इस शुभ मुहूर्त में कराएं कान्हा का जन्म (Shri Krishna Janmashtami 2025 Shubh muhurt) इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त को देर रात (16-17 की दरमियानी रात) 12.04 बजे से रात 12.45 तक रहेगा. इस दौरान कान्हा की पूजा करने के लिए आपको करीब 43 मिनट का समय मिलेगा. इसी शुभ मुहूर्त में आपको कान्हा का जन्म कराने के बाद उनका पंचामृत स्नान कराना होगा.
जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान (Shri Krishna Janmashtami 2025 Panchamrit snan vidhi)
स्टेप 1: बाल गोपाल की मालिश

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











