
James Anderson Vs India in Test: 690 टेस्ट विकेट, फिर भी इंग्लैंड ने बाहर बैठाया... क्या जेम्स एंडरसन को ना खिलाकर अंग्रेज कर गए ब्लंडर
AajTak
James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में जारी है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने जेम्स एंडरसन को नहीं खिलाया. इस पर कई सवाल उठ रहे हैं.
James Anderson Test Cricket Vs India: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में जारी है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने जब अपनी प्लेइंग 11 उतारी तो एक नाम ना होने की वजह से आश्चर्य हुआ. वो नाम था जेम्स एंडरसन का.
क्योंकि जेम्स एंडरसन का जो टेस्ट रिकॉर्ड रहा है, उससे वो किसी टीम में जगह में जगह डिजर्व करते हैं. एंडरसन का ना होने से कई पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी भी बेचैन हो गए.
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस बात की वकालत की कि जिस तरह का एंडरसन का एक्सपीरियंस है, उनको टीम में होना चाहिए.
नासिर हुसैन ने कहा, 'इंडियन सब कॉन्टिनेंट में जिमी एंडरसन (जेम्स एंडरसन) की स्क्लिस में कुछ वर्षों में असाधारण रही हैं, एंडरसन जब टीम में होते हैं तो वो शानदार रहते हैं. वह इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान गेंदबाज हैं, उन्हें खेलने की जरूरत है. नासिर हुसैन बोले अगर वो होते तो जरूर एंडरसन को खिलाते.' भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की स्पेशल कवरेज
चार स्पिनर्स का तुक समझ से परे...
इंग्लैंड टीम ने इस मैच में टॉम हर्टले, रेहान अहमद और जैक लीच को खिलाया. वहीं जो रूट ने भी मैच में गेंदबाजी की. जो रूट भारत की पहली पारी के दौरान सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके. टॉम हर्टले और रेहान अहमद को दो-दो सफलता मिलीं. जबकि जैक लीच को 1 विकेट मिला.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










